भिवंडी में आयोजित डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती उत्सव पुरस्कार समारोह संपन्न

 भिवंडी।। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान में आम आदमी को अधिकार दिया है। कानून सर्वोच्च है। संविधान दुनिया में सर्वोच्च है, इसलिए यह वंदनीय है है। संविधान के कायदा का पालन करना चाहिए। इस प्रकार का आह्वान भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रईस शेख ने किया है भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण की अध्यक्षता में 2019 में भिवंडी में आयोजित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती उत्सव पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का आयोजन भिवंडी पुलिस संकुल में संपन्न हुआ। विधायक रईस शेख ने कहा  कि डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर का संपूर्ण जीवन समाज के लिए प्रेरणादायी है। इसलिए सभी को उनके आदर्श व विचारों का पालन करना चाहिए। भिवंडी में भारत रत्न डाॅ. बाबा साहेब अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन के लिए एक करोड़ रुपये निधि विधायक निधि से देने के लिए वादा किया। पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आगामी होने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती उत्सव को शांति व कानून का पलान करते हुए मनाऐ। इस कार्यक्रम के दरमियान अनुशासित जुलूस बोर्ड एवं निरीक्षण समिति के सदस्य गोपालसिंह ठाकुर, मधुकर गायकवाड़, शरद भासाले, नियाज मोमिन, लतीफ शेख, सुमित्रा कांबले, जगदीश पाठारे, श्रीराम पाटिल को गणमान्यो द्वारा प्रमाण-पत्र एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सम्राट मित्र मंडल वारालादेवी नगर, कामतघर को पहला क्रमांक और सिद्धार्थ मित्र मंडल खोनी (विशेष पुरस्कार), समता सामाजिक संस्था, राहुल नगर, संघटित मित्र मंडल महानगर पालिका कालोनी, संगम पाड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया तथा बौद्ध जन पंचायत समिति गायत्रीनगर व बाबा साहेब आंबेडकर जयंती मंडल श्रमिक नगर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके आलावा भैया साहेब आंबेडकर नगर पटेल कंपाउड, जयंती उत्सव समिति साई प्रसन्ना सोसाइटी, रत्नदीप मित्र मंडल अंजूर फाटा, भीमसैनिक मित्र मंडल, भाग्यनगर,जयंती उत्सव मंडल कोमलपाडा, धम्मचक्र मित्र मंडल, कोंडाजी वाडी, बौद्ध जागृति महोत्सव समिति कोनगांव, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर वाचनालय,  एस.टी. स्थानक आदि ऐसे दस मित्र मंडल को उत्तेजनार्थ पुरूस्कार व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक रईस शेख, उपमहापौर इमरान अली खान, भिवंडी महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश दिवटे, उपायुक्त दिपक झिजांड, उत्सव समिति अध्यक्ष सुरेश म्हस्के, बबन घोडके, पुलिस उपायुक्त सुनिल वडके और सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के साथ साथ कार्यक्रम में भारी संख्या में नागरिक व पुलिस बल के कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट