
पुलिस बनकर ठगे सोने के आभूषण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 10, 2022
- 438 views
भिवंडी।। भिवंडी के नासिक - मुंबई महामार्ग पर स्थित हाइवे दिवे गांव के नजदीक चार नकली पुलिस वाले मिलकर ऑटो रिक्शा से जा रहे एक दंपति से लगभग तीन लाख तीस हजार रुपये कीमत के सोने का आभूषण ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। नारपोली पुलिस ने दंपति के शिकायत के आधार पर अज्ञात चार नकली पुलिस के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मुलुड निवासी हरीश पुटटाना शेट्टी (58) ऑटो रिक्शा में बैठकर जा रहे थे। मुंबई नासिक हाईवे पर स्थित हाइवे दिवे के नजदीक मोटरसाइकिल व स्कूटर से आऐ चार लोग अपने आप को पुलिस बताते हुए कहा कि रास्ते पर लूटमार हो रही है। आप सोने का आभूषण निकाल कर अपने पास रख लो। इस प्रकार उन्हें विश्वास में लेकर उनके 3 लाख 30 हजार रुपये कीमत के आभूषण उतरवा लिये और हाथ की चालाकी से उन्हें कागज़ में लपेटकर कंकड़ और पत्थर दे दिया। जब उन्होंने इस बारे में जानकारी मिली तो अपने आप को ठगा जाने का अहसास हुआ। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर