
शिवसैनिको द्वारा किरीट सोमैया के फोटो पर जूता मार कर किया गया आन्दोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 07, 2022
- 785 views
भिवंडी।। भाजपा के नेता किरीट सोमैया ने विकांत नामक युद्धपोत का स्मारक बनाने के लिए रेल्वे स्टेशन के बाहर डिब्बा बजाकर नागरिकों से लगभग 57 से 58 करोड़ रुपये चंदा इकट्ठा किया किन्तु चंदे के रूप में मिले धनादेश को उन्होंने राज्य भवन में जमा नहीं किया। इस प्रकार का आरोप शिवसेना सांसद संजय राऊत ने किया है। इस संबंध में ईडी व सीबीआई में शिकायत दर्ज करवाई गयी है किन्तु सोमैया पर कार्रवाई ना करके संजय राऊत की संपत्ति पर कार्रवाई की जा रही है। जिसका विरोध करते हुए आज शिवसेना भिवंडी शहर प्रमुख सुभाष माने व भिवंडी ग्रामीण संपर्क संघटक कुंदन पाटिल के नेतृत्व में सैकड़ों शिवसैनिकों ने स्वं धर्मवीर आनंद दिघे चौक पर किरीट सोमैया के प्रतिमा पर जूते मारकर आक्रोश व्यक्त किया। स्वं.धर्मवीर आनंद दिघे चौक से प्रांत कार्यालय तक शहर प्रमुख सुभाष माने व कुन्दन पाटिल के नेतृत्व में निकले मोर्चे में महानगर प्रमुख शाम पाटिल, आदिवासी प्रकल्प समिति अध्यक्षता आशाताई मोरे, नगरसेवक अशोक भोसले, शहर सचिव महेन्द्र कुंभारे, तालुका सचिव जय भगत, मनोज गगे, मदन भोई, दिलीप नाईक, गोपीनाथ काटेकर, संजय काबुकर, महिला शहर संघटक वैशाली मिस्त्री, महिला तालुका संघटक फर्शीताई नामदेव पाटिल, पंचायत समिति उप सभापति शिला राखाडे आदि शिवसैनिकों ने सोमैया के विरोध में जोरदार नारेबाजी कर उनके प्रतिमा पर जूता मार कर आक्रोश व्याप्त किया और प्रांत कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
रिपोर्टर