देशी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा

भिवंडी।। भिवंडी के निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत अवैध रूप से बिक्री की जा रही देशी शराब के अड्डे पर पुलिस ने छापामार कर 750 रुपये कीमत की देशी शराब जब्त किया है। वही पर शराब बिक्री कर रहे राजेश रघुनाथ खारीक के खिलाफ महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम कलम 65 ई के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांबा गांव, तालाब के पास खाली पड़ी जमीन पर कांबा गांव निवासी राजेश रघुनाथ खारीक अवैध रुप से देशी शराब की बिक्री करने की जानकारी निजामपुरा पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसके कारण पुलिस मे उक्त जगह पर छापामार कर भारी मात्रा में देशी शराब जब्त किया है वही पर पुलिस नाईक दिपक अशोक चंद्रात्रे की शिकायत पर दारू बिक्री कर रहे खारीक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी आगे की जांच सफौ/ खान कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट