भोईवाडा पुलिस के छापेमारी व गुनाह दर्ज करने के बाद दूसरे दिन मटका अड्डा शुरू

भिवंडी ।। भिवंडी के भोईवाडा पुलिस सीमा अंर्तगत कई जगहों पर मटका जुआर का अवैध धंधा शुरू है। इन धंधों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर मटका जुआर के अड्डे बंद करवाती रही है, यही नहीं जुआर अड्डा चलाने और जुआ खेल रहे जुआरियों के खिलाफ गुनाह भी दर्ज करती है। किन्तु  दूसरे दिन उसी जगह पर फिर जुआरियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। भोईवाडा पुलिस ने कल साढ़े पांच बजे के दरमियान धामणकर नाका स्थित एच.डी.एफ.सी बैंक के सामने, अग्रवाल साईजिग के गल्ली में चल रहे मटका जुआ के अड्डे पर छापामार कर मोहम्मद सज्जाद मोहम्मद मुस्लिम रैन ( मटका राईटस), मोहम्मद खालीद अब्दुल सलाम अंसारी व इस्तियाक अहमद शकावत अली अंसारी को मटका जुआर खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया तथा इनके पास से 3150 रुपये नकद व कार्बन पेपर, मटका जुआर लिखने वाली चिट्ठी के बंडल को बरामद किया। वही पर पुलिस नाईक वसंत डोंगरे चौरे की शिकायत पर तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कायदा 1887 के कलम 12 ( अ) के तहत मामला दर्ज कर किया। जिसकी जांच पुलिस हवलदार ए.सी. शिरसाठ कर रहे है किन्तु आश्चर्य की बात यह है कि उक्त जगह पर आज पुनः मटका जुगार का अड्डा शुरू हो चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट