बंटी बबली ने किया सहेली के साथ धोखाधड़ी 42 तोला सोना किया चोरी

भिवंडी।। बंटी बबली ने महिला मित्र को धोखा देकर 6 लाख 83 हजार रुपये कीमत के 42 तोला सोने के आभूषण व 90 हजार रुपये नकद कुल 7 लाख 73 हजार रुपये का माल चोरी कर फरार होने की घटना नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत कशेली गाँव में गत दिनों घटित हुई थी। पुलिस ने कशेली निवासी श्रीमति दिशा रविन्द्र लखानी (34) की शिकायत पर उनकी सहेली व उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। नारपोली पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इस कांड में शामिल सहेली को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किया गया सोने का आभूषण बरामद कर लिया है।

भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पत्रकार परिषद आयोजित कर इस संबंध मे बताया कि कशेली गांव स्थित भाव रेसिंडेस के बिल्डिंग नंबर दो में रहने वाली श्रीमति दिशा लखानी के आलमारी में 42 तोला सोने के आभूषण व 90 हजार नकद रखा हुआ था। जिसकी जानकारी मिलने पर उनकी सहेली मोनालिशा पंकज राय (26) निवासी सूरत ने बहना कर इसी परिसर में रूम भाड़े से लेना है और दिशा लखानी के घर पर रहने लगी। इसके साथ ही षड्यंत्र रचकर अपने प्रेमी प्रेमचंद भारती (28) को दिल्ली से बुला लिया और दोनों ने षड्यंत्र रचते हुए एक दिन पार्टी आयोजित की। इस दरमियान मोनालीशा पंकज राय ने चालकी से आलमारी से सोने के आभूषण व नकदी चोरी कर ली और दूसरे दिन फरार हो गयें। जिसकी जानकारी मिलने पर महिला ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल, पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे शाखा) संभाजी जाधव के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल व पुलिस उप निरीक्षक अनिल घिवार, पुलिस कर्मचारी बी बी चव्हाण, एसबी जाधव, एनडी सोनगिरे, राजेश पाटिल, जे.एस बंडगर, वैशाली गोवारी, विजय ताटे ने गुप्त सूचना और तकनीकी जानकारी के आधार पर जांच की और महिला आरोपी मोनालीशा पंकज राय को मरोर, सालीगांव,गोवा से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही इस महिला के पास 26 तोले के सोने का आभूषण बरामद किया गया है। इसके साथ उसके प्रेमी प्रेमचंद भारती की तलाश रही है। गिरफ्तार महिला को न्यायालय ने 9 अप्रेल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट