
मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा ने की समीक्षा बैठक
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 13, 2022
- 365 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। विधानसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी समीक्षा में जुट गई है। रविवार को भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा ने विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव में प्राप्त भारी मतो के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं व सहयोगियों का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा कर कमियों को दूर किया जाएगा। और कार्यकर्ताओं को चुनाव में मिली हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है प्रदेश में योगी जी की पूर्ण बहुमत की सरकार है। किसी भी कार्यकर्ता का अहित नहीं होने पाएगा।
उन्होंने हैरिंग्टनगंज, कुचेरा, मिल्कीपुर, कुमारगंज व अमानीगंज मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में भारी संख्या में बूथ से लेकर विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर