मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में सरायहेमराज में भाजपा को मिले सबसे कम मत, तमाम स्वयंभू नेता अपने ही गांव (बूथ) में हुए धराशायी

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। विधानसभा चुनाव 2022 के सामान्य निर्वाचन में मिल्कीपुर  सुरक्षित से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा को हार का सामना करना पड़ा । सबसे खास बात यह रही कि जहां 2017 के चुनाव में भाजपा को एक तरफा जीत मिली थी वहीं इस चुनाव में पार्टी तमाम पोलिंग बूथों पर 10% के करीब ही मत प्राप्त कर सकी । सराय हेमराज गांव में भाजपा को जहां 44 मत प्राप्त हुए, वहीं समाजवादी पार्टी को 394 वोट मिले, जबकि बहुजन समाज पार्टी को मात्र दो ही वोट प्राप्त हुए । इसी तरह से भिटारी बूथ पर  भाजपा को 86 तो समाजवादी पार्टी को 532 वोट प्राप्त हुए । धनैचा में भाजपा 40 तो सपा को 443 मत प्राप्त हुए, वही बहुजन समाज पार्टी को 61 वोट प्राप्त हुआ । कुंदूखा खुर्द गांव में भाजपा को 39 और समाजवादी पार्टी को 363 तथा बहुजन समाज पार्टी को 33 वोट प्राप्त हुए । इसी तरह इमामगंज बूथ पर भाजपा को 96 तो समाजवादी पार्टी को 506 वोट मिले । चिरौली गांव में भाजपा को 48 तो समाजवादी पार्टी को 303 वोट प्राप्त हुए जबकि भाजपा के लिए भी कुछ गांव मुफीद साबित हुई जिनमें बूथ संख्या 163 भटपुरा गोपालपुर में भाजपा को 230 तो समाजवादी पार्टी को 60 वोट प्राप्त हुए वही मिल्कीपुर के बूथ संख्या 104 पर भाजपा को 383 तो समाजवादी पार्टी को मात्र 81 मत प्राप्त हुए ।

 सबसे बड़ी विडंबना इस बार बहुजन समाज पार्टी की वोट पर देखने को मिली जहां बमुश्किल 10 बूथों पर बहुजन समाज पार्टी दहाई का आंकड़ा पार कर सकी ग्राम पंचायत रायपट्टी के एक बूथ पर जहां बहुजन समाज पार्टी चुनाव जीतने में सफल रही, वहीं मिल्कीपुर के माहुलारा बूथ संख्या 258 में उसे 163 मत प्राप्त हुए । पारा खानी पलिया जगमोहन मीठे गांव सारी तालढोली ओरवाचिरकी आदि गांव में बहुजन समाज पार्टी दहाई का आंकड़ा पार कर गयी । जबकि शेष बूथों पर वह दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सकी ।

स्थानीय स्तर पर देखा जाए तो भाजपा नेता शम्भू सिंह की ग्राम पंचायत देवगांव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, वही बरौली व नागीपुर में भाजपा नेता राजेश सिंह के गांव में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा । प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष डुडी के प्रधान बबलू सिंह भाजपा नेता अभय सिंह के करीबी रहे नंदौली के प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह तथा मिल्कीपुर के विधायक  के प्रतिनिधि रहे महेश ओझा के गांव कोटडीह मे भाजपा को हार का सामना करना पड़ा । भाजपा नेता राम सजीवन मिश्र गांव सिडसिड  प्रधान संघ के अध्यक्ष पवन पांडे के गांव भवन नगर जयराजपुर में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट