बाइक और अल्टो की टक्कर से एक की मौत, दो घायल

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में  सोमवार को शाम के समय सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। और युवक के साथ पत्‍‌नी और पुत्र घायल हो गए। दोनों दोनों को इलाजब के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों के जानकारी के अनुसार फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार के निवासी  करिया (45) अपनी पत्‍‌नी सितारा देवी और पुत्र साहिल को टीवीएस एक्सल से लेकर वाराणसी की तरफ से अपने घर जा रहे थे। उसी समय एनएच 31 पर जौनपुर से वाराणसी की तरफ आ रही अल्टो कार ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी की बाईक पर बैठे लोग दूर जाकर गिरे। उधर अल्टो चालक ने गाड़ी रोक दिया। उसके बाद क्षेत्रीय लोगों द्वारा उसी अल्टो से निसार व उनकी पत्‍‌नी और बच्चे को अस्पताल भेजवाया गया। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही निसार ने दम तोड़ दिया जबकि उनके बेट व पत्‍‌नी का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने अल्टो को कब्जे में लेने के साथ ही चालक अरुण कपूर को हिरासत में ले लिया। लोगों के अनुसार अल्टो की रफ्तार तेज थी जिसके कारण चालक अपनी गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और यह हादसा हो गया। उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है। निसार की पत्‍‌नी और बेटा अभी अस्पताल में हैं और उन्हें जब निसार की मौत का पता चला तो दोनों सुधबुध खो बैठे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट