केरला बाढग्रस्तों की सहायता के लिए 1,30000 रुपया जमा ।


भिवंडी शहर के शांतीनगर भाजी मार्केट के जी एन चौक क्षेत्र से समाजसेवक अबु सुफियान शेख के नेतृत्व में केरला बाढग्रस्तों की आर्थिक सहायता के लिए आम जनता से 1,30000/ रुपया जमा किया गया। इस रकम को जमाअत ए इस्लामी हिंद के भिवंडी मुख्यालय के कोष में जमा किया। उक्त रीलीफ फंड जमाअत ए इस्लामी हिंद के माध्यम से केरला बाढग्रस्तों तक पहुंचाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अबु सुफियान शेख ने बताया कि केरला के बाढग्रस्तों के सहायतार्थ कार्य निरंतर जारी रहेगी। उक्त अवसर पर सहयोगी रियाज शेख, मिर्जा अरशद, शाहिद मिर्जा, अदनान आदि उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट