
उत्तर यादव युवा संघ कलवा विधानमंडल कमेटी का गठन आचार्य सूरजपाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न किया गया ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 08, 2018
- 1670 views
कलवा । उत्तर यादव युवा संघ कलवा विधानमंडल कार्यकारिणी का गठन गौरी कोचिंग क्लासेज शिवशक्तिनगर में उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव की अध्यक्षता में बडे हर्षोल्लाष के साथ सीसीएम आर आर यादव , सीसीएम हीराप्रसाद यादव ( हीरालाल ) सीसीएम डाक्टर मृत्युंजय यादव की उपस्थिति में संपन्न की गयी । बतादें कि कमेटी गठन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सीसीएम परमेश्वर यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही है ।
आचार्य सूरजपाल यादव ने उपस्थित लोगों की राय जानने के बाद सर्व सम्मति से हवलदार यादव को कलवा विधानमंडल का अध्यक्ष , कमलेश यादव को महासचिव , मनोज यादव को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी गयी । आचार्य सूरजपाल यादव ने हवलदार यादव को अध्यक्ष की जिम्मेदारी देते हुये निर्देश दिया कि जल्द ही अपनी कमेटी का विस्तार करके राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत करें ।
इस अवसर पर संतोष यादव , कमलेश यादव , राकेश यादव , उमाशंकर यादव , मनीष यादव , मुन्ना यादव ( मयंक ) , रामसहाय यादव , अजय यादव आदि लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर सभा का संचालन संतोष यादव ने किया । सीसीएम आर आर यादव ने कमेटी का गठन करने के लिये आचार्य सूरजपाल यादव व नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देकर आये हुये सभी मान्यवरों का आभार प्रकट किया ।
रिपोर्टर