
कामतघर में चल रहे अवैध निर्माण पर पालिका प्रशासन का हथौड़ा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 24, 2022
- 427 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में सांसद,विधायक व नगरसेवकों के नाम पर अवैध इमारतों का निर्माण कार्य बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। जमीन मालिक व भूमाफिया बिल्डर साहेब का काम बताकर अपनी अवैध इमारतों पर पालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई होने से बचा लेने का खेल जारी है। अवैध बांधकाम संबंधी जागरूक नागरिकों द्वारा शिकायत करने पर पुलिस अथवा नेताओं द्वारा फोन करवाकर शिकायतकर्ताओं की धमकी दिलाई जाती है। हालांकि प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने अपने क्षेत्रों में बन रही अवैध इमारतों पर सख्त कार्रवाई कर अवैध इमारतों के बांधकाम को निष्कासित कर रहे है। इसी क्रम में कामतघर गांव के सर्वे नंबर 147/6 चंदन बाग में बन रही तीसरे मंजिल की छत व दीवार को आज प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव और प्रभाग समिति चार के सहायक शमीम अंसारी, बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे व महेन्द्र जाधव ने अपने अतिक्रमण पथक टीम के साथ पहुँच कर तोड़क कार्रवाई की है। एकाएक हुई कार्रवाई से अवैध बांधकाम करने वाले जमीन मालिक व बिल्डरों में हड़कप मचा हुआ है। इस कार्रवाई के दरमियान भारी संख्या में नारपोली पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
रिपोर्टर