बिल्डिंग सप्लायर के ऊपर जानलेवा हमला

बदलापुर, कुलगाँव ग्रामीण बदलापुर पुलिस थाने के अंतर्गत वांगनी के रहनेवाले एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला करनेवाला हमलावर अभी बि पुलिज़ की गिरफ्त से दूर है।हालांकि पुलिस ने आरोपिऊओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई है। 

    बता दें कि कुलगाँव बदलापुर पुलिस थाने के अंतर्गत वांगनी के रहनेवाले कुंदन पर महेश गायकवाड़ तथा सुभाष खाडे नामक व्यक्ति के आंख में मिर्ची डालकर उनके ऊपर धारदार हत्यार से कई बार प्रहार किया गया।जिससे कुंदन बुरी तरह जख्मी हो गए ही।बिल्डिंग मटेरियल का सप्लाई करने वाले कुंदन के ऊपर बुधवार की रात को हमला किया गया है।लेकिन अभी भी जक्त दोनों आरोपी पॉलिस की हिरफ्त से दूर है।ककुंदन को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।कुंदन तथा उनके घरवालों का कहना है कि प्रशासन लारोपियों के ऊपर उचित कार्रवाई  करे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट