
राकांपा का कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 05, 2018
- 513 views
भिवंडी शहर के जकातनाका स्थित रिजेन्ट गार्डन होटल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष व पुर्व वित्त मंत्री जयंत पाटिल, पुर्व विधायक व पूर्व पालक मंत्री गणेश नाईक,पुर्व अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नसीम सिद्धिकी , सिड़को के पुर्व अध्यक्ष प्रमोद हिन्दूराव ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि हमें शरद पवार साहेब के विचारधारा को अपनाते हुए उनके दिखाऐ रास्ते पर चलना चाहिए । जिससे पार्टी का विकास हो सके । आज महंगाई के मार पुरे देश की जनता झेल रही है ,पुरे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है छोटे छोटे उधोग धंधे पुरी तरह बंद हो चुके है भाजपा सरकार जुम्मले की सरकार है । देश का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है । आज पेट्रोल डीजल का दाम आसमान छु रहा है । आम आदमी का जीवन निर्वाह करना दुश्वार्वर हो गया है।
भिवंडी शहर अध्यक्ष को लगी फटकार ।
भिवंडी शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि भिवंडी पुर्व व पश्चिम विधान सभा क्षेत्र में ५५० बूथ सेन्ट्रल है हर बूथ पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का बूथ अध्यक्ष सहित १५ कार्यकर्ताओं की टीमें होनी चाहिए, जिससे हर मतदाताओं के पास पहुँचा जा सके। वही पर भिवंडी शहर के मुख्या पदाधिकारियो को क्लास के तरह हजारी लगाते हुए भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू को फटकार लगाई । जयंत पाटिल ने कहा कि शहर के मुख्य पदाधिकारी की सख्या ४५ है, किन्तु २० पदाधिकारी गैर हाजर है। वही पर पुर्व विधानसभा क्षेत्र में ३६ पदाधिकारी है जिसमें ३० पदाधिकारी गैर हाजर है ,पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में १९ पदाधिकारी है जिसमें अध्यक्ष सहित १४ पदाधिकारी गैर हाजर है । भिवंडी शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा डॉ॰ सेल,सेवादल सेल,अल्पसंख्यक सेल इत्यादि सेल की स्थापना होनी चाहिए । जिससे ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा सकें। शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू ने प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को आश्वासन देते हुए कहा बहुत जल्द पार्टी में सुधार किया जायेगा ।
पुर्व सपा नगरसेवक परवेज सरदार राकांपा में शमिल ।
भिवंडी शहर में हुए राकांपा का कार्यकर्ता सम्मेलन में पुर्व दो बार समाजवादी पार्टी से नगरसेवक रहे परवेज सरदार समाजवादी पार्टी छोड़ कर राकांपा में शमिल हो गये। प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पूर्व सपा नगरसेवक परवेज सरदार को स्वागत किया वही पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नये कार्यकर्ताओं को पद का वितरण भी किया गया इस अवसर पर पुर्व नगरसेवक भगवान टावरे , अनिल फड़तरे ,फैज आलम,गुलाम खान, गयासुद्दीन अंसारी ,मुमताज अंसारी, इमरान खान परवेज फ्लाई ,हारुन खान ,व भारी सख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर