धारदार हथियार के साथ दो गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस ने राहगीरों व दुकानदारों को धारदार हथियार दिखाकर डरवाने व धमकाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से धारदार हथियार बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व लगभग रात 9 बजे के दरमियान कारीवाली रोड़, मास्टर साइंजिग के पास स्थित दुकानदारों व राहगीरों को धारदार हथियार दिखाकर अफरोज उर्फ निरव्वा अफताब आलम अंसारी (23) और अब्दुल कादीर समशुलहक अंसारी (20) डरवा व धमका रहे थे। जिसके कारण आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और इसकी पुलिस को जानकारी दी। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुँचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दरमियान पता चला है कि नालापार स्थित अलीगढ़ होटल सामने, अशोक शेठ की चाल में दोनों रहते है। भोईवाडा पुलिस ने पुलिस सिपाही दुर्गेश आत्माराम आटपाडकर की शिकायत पर दोनों के खिलाफ भारतीय हत्यार कायदा अधिनियम 1959 के कलम 4, 25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1),135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक डी.एम. लोखंडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट