
भिवंडी में 1520 युनिट बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 23, 2021
- 445 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली कंपनियां लगातार बिजली चोरों पर फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में कोनगांव, पेट्रोल पंप के पास स्थित विरेन कंपलेक्स, शाप क्रमांक दो के मालिक लोखंडे खंडु लाखारा मार्च 2020 से 9 अक्टूबर 2021 के दरमियान पास से गुजरने वाली बिजली के तार से अवैध कनेक्शन कर 1520 युनिट, 31680 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया है। जिसकी जानकारी मिलने पर बिजली कंपनी में काम कर रहे अभिषेक अशोक कुमार द्विवेदी की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस थाना ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक पाखरे कर रहे है।
रिपोर्टर