भिवंडी महानगर पालिका के सभापति पद पर 3 कांग्रेस व 01 भाजपा का उम्मीदवार निर्विरोध विजयी प्रभाग समिति क्रमांक एक के सभापति पद के लिए हुआ चुनाव

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समितियों में सभापतियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आज मनपा मुख्यालय में विशेष सभा आयोजित कर ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर की अध्यक्षता में सभापतियों का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सभापति पद पर कांग्रेस पार्टी के तीन, भाजपा के एक प्रत्यक्षी निर्विरोध चुने गये। वही पर प्रभाग समिति एक के सभापति पर तीन अर्ज प्राप्त होने के चुनाव हुआ। इस सभापति पद के लिए हुए चुनाव में आरपीआई एकतावादी पार्टी के नगरसेवक शरद धुले ने कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमति कशफ आश्रफ खान को 11- 5 मतों से मात देकर पराजित किया है। 

बतादें की आज हुए सभापति चुनाव में प्रभाग समिति दो के सभापति पद पर प्रशांत अशोक लाड ( कांग्रेस) , प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सभापति पद पर सौ.नंदिनी महेन्द्र गायकवाड़ ( भाजपा), प्रभाग समिति क्रमांक चार के सभापति पद पर श्रीमति नाजीमा मोहम्मद हदीस अंसारी ( कांग्रेस), प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सभापति पद पर परवेज अहमद सिराज अ. मोमिन ( कांग्रेस) निर्विरोध चुने गये। वही पर प्रभाग समिति क्रमांक एक के सभापति पद पर कोणार्क विकास आघाडी व आरपीआई एकता वादी गट के नगरसेवक शरद नामदेव धुले कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमति कशफ आश्रफ खान को 11- 5 मतों से मात देकर विजय हासिल किया है।  इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी राजेश नार्वेकर, उप जिला अधिकारी गोपीनाथ ठोंबरे, भिवंडी उप विभागीय अधिकारी बाला साहेब वाकचौरे, भिवंडी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख आदि मनपा के मुख्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला अधिकारी ठाणे राजेश नार्वेकर ने विजयी उम्मीदवारों को महानगर पालिका सभा शास्त्र पुस्तक देकर सम्मानित किया है।      

चुनाव शुरू होने से पूर्व अर्ज पीछे लेने के समय के दरमियान प्रभाग समिति क्रमांक दो में कांग्रेस पार्टी के बागी नगरसेवक मतलूब सरदार ने अपना अर्ज पीछे ले लिया। जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रशांत अशोक लाड निर्विरोध निवार्चित हुए। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक एक में कांग्रेस पार्टी की बागी नगरसेविका श्रीमति अंजू अहमद सिद्दीकी ने अपना अर्ज पीछे लिया। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्रीमति कशाफ आश्रफ खान और आरपीआई एकता वादी के उम्मीदवार शरद नामदेव धुले की बीच सीधी लड़ाई हुई। इस लड़ाई में शरद नामदेव धुले को 11 व कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्रीमति कशफ आश्रफ खान को 5 मत मिला। पीठासीन अधिकारी राजेश नार्वेकर ने शरद नामदेव धुले को विजयी घोषित किया।

चुनाव में नगरसेवकों की अनुपस्थिति, पीठासीन अधिकारी द्वारा परिणाम में बाधा। उम्मीदवारों का बढ़ा दबाव :

भिवंडी महानगर पालिका में प्रभाग समिति क्रमांक 1 से 5 तक के लिए सभापति पद पर गुरुवार को दोपहर 12 बजे पालिका के सभागृह हाल में जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर की अध्यक्षता में चुनाव व मतदान हुआ। जिसमें सबसे पहले प्रभाग समिति एक और दो के प्रभाग समितियों के सभापति पद के लिए चुनाव व मतदान हुआ। इसके बाद प्रभाग समिति क्रमांक तीन, चार व पांच के निर्विरोध उम्मीदवारों की घोषणा करते समय पीठासीन अधिकारी ने प्रभाग समिति स्तर पर सभा सदस्यो की संख्या का संज्ञान लिया। किन्तु सभागृह हाल में सदस्यों की संख्या कम होने के कारण उम्मीदवारों के समर्थकों ने भागमभाग बढ़ गयी और जिसके कारण कुछ सभा सदस्यों को उनके घरों से उठाकर लाया गया। वही पर कई सभा सदस्य शहर के बाहर यानी शाहपुर तो कुछ मुलुंड होने के कारण सदन की कार्रवाई दो घंटे तक चली। इस दरमियान उम्मीदवारों के समर्थकों ने सभा सदस्यों को लाने के लिए भागमभाग मची रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट