
सरकारी कार्यालयों के समाने वाहन पार्किंग नहीं होने के कारण ट्रैफिक जाम, लाखों रुपये खर्च कर बना सिग्नल सिस्टम भी बंद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 22, 2021
- 684 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका मुख्यालय परिसर के पास भिवंडी तहसीलदार, पंचायत समिति, मंडल व तलाठी कार्यालय, रजिस्ट्री आर्फिस,भाजपा सांसद व सपा विधायक जनसंपर्क कार्यालय, भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय, क्राइम ब्रांच, बैंक, स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल,माल, सिनेमा हाल,प्रांत कार्यालय आदि प्रमुख कार्यालय व संस्थान होने के बावजूद वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण नागरिकों द्वारा अपने वाहन को स्वं.राजीव गांधी उड़ानपुल अथवा सड़क के किनारे पार्किंग कर देने से सड़क पर जाम की समस्या बन रहती है। स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि भी इस समस्या को नजरांदाज करते आ रहे है। बतादें ग्रामीण परिसरों से दररोज नागरिक विभिन्न कामों को लेकर पंचायत समिति,तहसीलदार, मंडल व तलाठी कार्यालयों में आते रहते है। किन्तु वाहन पार्किंग नहीं होने के कारण अपने वाहन को सड़क के किनारे ही पार्किंग कर देते है। जिसके कारण पूरा दिन इस सड़क पर यातायात जाम रहता है। जिसका खामियाजा स्थानीय निवासियों को उठाना पड़ रहा है।शहर के मुख्य शासन व प्रशासन कार्यालयों के पास पार्किंग सुविधा नहीं होना यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शहर में ट्रैफिक समस्या को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सौर उर्जा से सिग्नल प्रणाली शुरू करने के लिए वर्ष 2008 में एक करोड़ 20 लाख रुपये का अनुदान दिया था। जिसके तहत कल्याण नाका, तीनबर्ती आदि जगहों पर सिग्नल लगाया था। किन्तु कुछ दिनों तक चालू होने के बाद पुनः सिग्नल बंद हो गया। इसके साथ मरम्मत व रखरखाव नहीं होने के कारण धीरे धीरे सभी सिग्नल सड़ कर धराशायी हो गये। भिवंडी मनपा प्रशासन ने इस वर्ष लगभग 60 लाख रुपये खर्च कर बंजारपट्टी नाका, कल्याण नाका, आई जी एम अस्पताल, स्वं.आनंद दिघे चौक पर सिग्नल यंत्रणा शुरू करने की योजना बनाई है। जिसके तहत स्वं.आनंद दिघे चौक पर लगे सिग्नल उद्घाटन के बाद बंद पड़ा हुआ है वही पर कल्याण नाका और आई जीएम अस्पताल के पास अभी तक सिग्नल प्रणाली स्थापित नही किया गया है। नागरिकों ने मनपा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मांग किया है कि जब सिग्नल लगाने के लिए धनराशि आई थी तब वह पैसा कहा गया इसके साथ ही इस जाम से छुटकारा दिलाने व सभी सिग्नल जल्द चालू करने की मांग की है।
रिपोर्टर