डेढ़ लाख रुपये कीमत के गांजा व मुद्देमाल बरामद

भिवंडी।। भिवंडी शहर में वाहनों की बढ़ती चोरी को देखते हुए पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भोईवाडा पुलिस ने धामणकर, सोमानगर में नाकाबंदी के दरमियान एक एक्टिवा की डिग्गी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक दापोड़ा रोड़, माणकोनी नाका निवासी संदिप उर्फ बबलू शिवमूर्ति तिवारी (30) अपनी एक्टिवा स्कूटर क्रमांक एम एच 04 जे एन 2803 की डिग्गी में गांजा रखकर बिक्री के लिए ले जा रहा था। सोमानगर के पास नाकाबंदी के चेकिंग के दरमियान उसके एक्टिवा की डिग्गी से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। भोईवाडा पुलिस ने एक्टिवा चालक संदिप तिवारी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. कायदा कलम 8(क),20(ब),22 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही एक्टिवा मोटरसाइकिल, मोबाइल और गांजा कुल 1,40,430 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एम. घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट