
भिवंडी में दो दिन के भीतर 04 वाहन चोरी, नागरिकों में आक्रोश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 11, 2021
- 370 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 अंर्तगत बड़ी संख्या में वाहन चोरी होने की घटनाएं घटित हो रही है। ऐसे में वाहनों की सुरक्षा को लेकर नागरिकों में सवाल खड़ा हो गया है। कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत पिंपलघर पाडा निवासी अभिजीत मोतीराम शेलके अपनी 20 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल एम एच 04 जी वाय 0880 अपने घर के नीचे पार्क किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसी तरह अंसार नगर निवासी अब्दुल सलाम मोहम्मद युसुफ अंसारी संदीप होटल के सामने, सरवली पाडा में अपनी 40 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल एम एच 04-एस एल 2194 को पार्किंग किया था जिसे भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत मुरलीधर कंपाउंड कल्याण रोड़ निवासी प्रविण रामदुलार गुप्ता अपनी 15 हजार रुपये कीमत की हिरो होंडा मोटरसाइकिल एम एच 04, जी टी 1040 को आर्दश पार्क गेट के बगल पार्किंग कर वार्क करने चला गया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इसी तरह भिवंडी शहर पुलिस थाना अंर्तगत दुगाड तहसील के रहने वाले धनंजय चंद्रकांत पाटिल आय.सी.आय.सी बैंक कर्मचारी धामणकर नाका बीज के नीचे अपनी युनिकाॅन मोटरसाइकिल एम एच 04- जे एफ 9536 को पार्किंग कर रखा हुआ था।जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। वाहन चोरी के मामले में संबंधित थानों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है लेकिन वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ने से नागरिकों में अपने वाहन को लेकर भय व्याप्त है।
रिपोर्टर