केयर फाउंडेशन ने किया ओबीसी प्रमाण पत्र का वितरण

भिवंडी ।। भिवंडी शहर  की सामाजिक संगठन केयर फाउंडेशन ने 245 नागरिकों को ओबीसी प्रमाणपत्र वितरित किया। ओबीसी प्रमाण पत्र के वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस की महाराष्ट्र उपाध्यक्ष सना मलिक शेख विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। बतादे कि शुक्रवार शाम कोटर गेट स्थित हुदा स्कूल एवं कॉलेज के हॉल में केयर फाउंडेशन नामक संस्था द्वारा आयोजित समारोह में सना मलिक शेख के हाथों 245 नागरिकों को ओबीसी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह को संबोधित करते हुए सना मलिक शेख ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु सरकारी दस्तावेजों की सख्त जरूरत है और इस क्षेत्र में यदि कोई संगठन सरकारी शुल्क पर नागरिकों को ओबीसी प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध करा रहा है तो वह बधाई के पात्र है। क्योंकि वर्तमान समय में सरकारी दस्तावेज बहुत महत्व हैं। जितना संभव हो सके लोगों ऐसी संस्थाओं का पूरा लाभ लेना चाहिए उन्होंने कहा कि वह भी जल्द ही ऐसे दस्तावेजों के लिए मुंबई में शिविर आयोजन करेंगी ताकि मुंबई में जो परेशान हाल नागरिक है उन्हें उसका फायदा मिल सके। केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष गुलाम हुसैन अशरफ खान ने बताया कि वह अपनी इस संस्था के माध्यम से ओबीसी प्रमाणपत्र, आवासीय और आय प्रमाण पत्र के लिए पिछले चार वर्षों से अथक प्रयास करके ईन चार वर्षों में दो हजार से अधिक प्रमाण पत्र नागरिकों को सरकारी शुल्क पर उपलब्ध करा चुके हैं और अब वे इसके साथ ही सरकार की योजनाओं पर काम करेंगे और नागरिकों में जागरूकता पैदा करके ताकि शहर के नागरिक पूरी तरह लाभान्वित हो सकें। इस कार्यक्रम में जिया-उर-रहमान अंसारी, एडवोकेट साजिद मोमिन, अशरफ खान, फैसल मेमन, आसिफ खान, सुल्तान सिद्दीकी मौजूद के अलावा बड़ी संख्या स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट