तीन पत्ता जुगार खेल रहे पांच लोग गिरफ्तार

भिवंडी ।। भिवंडी के कोनगांव पुलिस ने ठाकुर पाडा परिसर स्थित खाटूश्याम मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन पर तीन पत्ता जुंगार खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वही पर गिरफ्तार जुगारियों के पास सें 4,520 रुपये नकद भी बरामद किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोनगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुर पाडा स्थित मंदिर के खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोग तीन पत्ता जुगार खेल रहे है। जिसकी जानकारी मिलने पर उक्त जगह पर छापा मार कर जुगार खेल रहे  विनोद नाथालाल दोढीया,किसन हरी कसबे,रजनीकांत मोहनलाल दोढीया,मनोज नेमचंद्र करनिया व घनश्याम हरीराम यादव को रंगेहाथ  गिरफ्तार कर लिया है तथा पाँचों के खिलाफ महाराष्ट्र ( मुंबई) जुगार प्रतिबंधक अधिनियम 1887 के कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार पवार कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट