
मुस्लिम धर्मगुरु का स्वागत करने गये बाइकर्स व आयोजकों पर विभिन्न धाराओं के तहत दो पुलिस स्टेशनों में हुआ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 10, 2021
- 678 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु मोईन्युद्दीन उर्फ मोईन मियां अध्यक्ष सुन्नी जमेतुल उलमा व सईद बुरी अध्यक्ष रजा अकादमी के आगमन पर उनके समर्थकों ने राजनोली बायपास से दरगाह दिवान शाह तक भव्य मोटरसाइकिल निकाली।
इस रैली में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के युवक व समर्थक उपस्थित थे। किन्तु पुलिस प्रशासन के अनुमति बिना निकाली गयी बाइक रैली व किये गये कार्यक्रम में शासन व प्रशासन द्वारा जारी कोव्हिड नियमों के उल्लंघन किये जाने पर भिवंडी के कोन गांंव पुलिस थाना व भोईवाडा पुलिस थाना ने अलग - अलग 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोनगांव पुलिस थाना ने पुलिस नाईक पांडुरंग वालीबा वणवे की शिकायत पर जावेद अख्तर सिराज अहमद अंसारी उर्फ किरण,शकील रजा,अनिस अंसारी, जाहिद अंसारी, जुबेर अंसारी व शोहेल खान कुल 06 लोगों के खिलाफ और भोईवाडा पुलिस थाना अंर्तगत पुलिस नाइक किशोर हरीचंद्र जाधव के शिकायत पर जावेद अख्तर सिराज अहमद अंसारी, जाहीद मुख्तार शेख,इफ्तेखार अंसारी, अय्युब मोमिन, युसुफ रजा व अनिस मोमिन कुल 12 लोगों के खिलाफ भादंवि के कलम 188,269,270 सहित आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम और मोटर कायदा कलम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार उक्त सभी ने कोव्हिड काल के दरमियान भारी भीड़ इकठ्ठा की थी तथा 100 से 150 लोगों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी। जिसके कारण शासन व पुलिस आयुक्त ठाणे द्वारा कोव्हिड काल के दरमियान दिये गये दिशानिर्देश व आदेश का उल्लंघन हुआ। उक्त सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी आगे की जांच भिवंडी पुलिस कर रही है.
रिपोर्टर