ब्रिटिश नागरिक मैकमेन केविन जॉन की संदिग्ध हाल में मौत

वाराणसी : मणिकर्णिका घाट क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे ब्रिटिश नागरिक मैकमेन केविन जॉन की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। इस बात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में गेस्ट हाउस संचालक और अन्य लोगों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 उक्त विदेशी नागरिक के साथ उसकी महिला मित्र भी इसी गेस्ट हाउस में ठहरी में थी।  महिला मित्र के मुताबिक,  उसके पेट में दर्द था जिस वजह से केविन मौत हुई। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड निवासी मैकमेन केविन कैंसर पीड़ित था। वह बीते 21 सितंबर से इसी गेस्ट हाउस में था।

आशंका है कि वह काशी में मोक्ष की कामना से ही आया हो। क्योंकि केविन का वीजा एक वर्ष के लिए था। केविन के वीजा पर लिखा है कि वह ब्रिटेन के साउथेम्पटन का नागरिक है। पुलिस अब घटना की बाबत इंग्लैंड दूतावास को सूचना देने की तैयारी कर रही है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट