
बीएचयू हॉस्टल के बाहर छात्रों ने किया जोरदार धरना प्रदर्शन
- Hindi Samaachar
- Sep 23, 2018
- 415 views
वाराणसी। बीएचयू में रविवार को फिर से छात्रों ने धरने पर बैठ गए। धरना-प्रदर्शन कर रहे बिड़ला हॉस्टल के छात्रा व छात्रों का आरोप है कि हास्टल में सुबह नौ बजे से बिजली गुल है। जिसकी वजह से पानी का संकट है। इसके साथ ही छात्रों का कम्यूनिकेशन भी प्रभावित हो गया है। बिजली गुल होने के बाद धरना प्रदर्शन शुरू होने की जानकारी होने के बाद प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर छात्रों को व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया है। हालांकि छात्रों ने रास्ते पर बैरियर लगाकर दोपहर में रास्ता जाम कर रखा था।
रिपोर्टर