
आरोग्य योजना का शुभारंभ रविवार को हुआ सम्पन्न
- Hindi Samaachar
- Sep 23, 2018
- 407 views
वाराणसी। गरीबो के हित के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि दवा के अभाव में गरीबों की जान चली जाती थी, उपचार कराने में बहुत लोगों के घर और जमीन तक जाते है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब उनके मकान और जमीन नहीं बिकेंगे प्रधानमंत्री ने इस समय की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' का शुभारंभ किया है। पात्रों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए चिकित्सकों की टीम बनाकर मानीटरिंग की जाएगी, गड़बड़ी मिलने पर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई तय हैं। यह बातें उन्होंने रविवार को मंडलायुक्त सभागार में 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही। अब देश का अब कोई भी गरीब अथवा समाज की अंतिम पंक्ति में बैठा व्यक्ति इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा। बीमा कराने पर भी कंपनियां पांच लाख तक उपचार नहीं करती हैं लेकिन योजना से पांच लाख रुपये तक हर साल मुफ्त उपचार होगा। योजना में 1350 प्रकार की बीमारियो का इलाज होगा। प्रदेश सरकार की पूरी कोशिश है कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे। ऐसे में हम जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, योजना का लाभ पात्रों को ही मिले। और इस योजना का भरपूर लाभ उठाये।
रिपोर्टर