
गणपती की आरती पर अश्लील डांन्स करने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 23, 2018
- 504 views
भिवंडी शहर ।
सर्वत्र गणेशोत्सव की धूम शुरु है वहीं गणराया के सामने कुछ युवक आरती के समय ब्रेक डांन्स कर गणराया की विटंबना करते हुए वीडीओ व्हायरल होने के बाद गणेश भक्तों में भारी आक्रोश पाया जा रहा है। उक्त वीडीओ भिवंडी तालुुका के पिंपलास गावं के युवकों ने तैयार कर मोबाईल व्हाट्सअप व सोशल मिडिया पर प्रसारित करने की चर्चा दिनभर होती रही। इस अश्लील नृत्य करने वाले युवकों के विरुद्ध भारी नाराजगी व्यक्त की जा रही है।गौरतलब है कि गणराया के सामने अश्लील नृत्य करने वाले युवकों के कारण पिंपलास गावं की बदनामी होने के बाद सुज्ञ नागरिक जगदीश पताले, उपेश म्हस्के ,अभिजित म्हात्रे ,सूर्यकांत कोली ,अभय जाधव ,विशाल पाटिल ,भूषण म्हस्के आदि ने कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी को ज्ञापन देकर गणपती बाप्पा के सामने आरती के समय अश्लील डान्स करने वाले युवकों के विरुद्ध फौजदारी कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्टर