वाराणसी में बने वॉर रूम का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

वाराणसी। में 27 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ का बनारस में  आगमन होगा बताया जा रहा है कि इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही वॉर रूम का लोकार्पण भी करेंगे। इस वार रूम में चीन और पाकिस्तान के युद्ध की दुर्लभ तस्वीरें लगाई जाएंगी। देश के वीर सपूतों की बहादुरी का वर्णनात्मक चित्र लगाए जाएंगे। युद्ध की दुर्लभ तस्वीरों को देखने पर्यटक दूर-दूर से आएंगे। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। काम तेजी से निबटाया जा रहा है। रंग रोगन के साथ ही फर्नीचर आदि तैयार हो रहे हैं। शहर के रामनगर में पूर्व पीएम की स्मृति में बनने वाले स्मारक के एक कमरे में वॉर रूम बनाया जा रहा है। शास्त्री स्मृति भवन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र सुनील शास्त्री, प्रमुख सचिव, संस्कृति मंत्री को आना था। बड़ी संख्या में लोग इंतजार करते रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट