हनुमान टेकरी में धारदार चाकू व कटर के साथ दो युवक गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के हनुमान टेकरी खदान रोड़ परिसर में रात 03 बजे के दरमियान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवको को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार युवको के पास से एक धारदार चाकू तथा एक कटर भी पुलिस ने बरामद की है। बतादें कि इसी परिसर में गत दिनों रिवॉल्वर से हवा में फायरिंग कर दो युवक फरार हो गयें थे.जिसके कारण शहर पुलिस ने इस क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ा दी है.नईम जमाल अहमद सैय्यद (19) निवासी शांतिनगर तथा सुफियान बद्रेआलम अंसारी (19) निवासी बाबा की चाल, नागांव दोनों युवक एक  होंडा साइन मोटरसाइकिल से रात के दौरान हनुमान टेकरी खदान रोड़  परिसर में घूम रहे थे.संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दोनों युवको को पुलिस ने पूछताछ तथा तलाशी ली.इनके पास से एक धारदार चाकू, एक कटर बरामद किया गया है पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित कुल 50 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त कर दोनों युवको पर महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1),135 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है जिसकी आगे की जांच पुलिस नाइक पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट