
भिवंडी शहर में बम विस्फोट की अफवाह झूठी,आरोपी हुआ गिरफ्तार ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 17, 2018
- 574 views
भिवंडी शहर के गणेश पंडालो को बम से उडानें की अफवाह को शहर पुलिस ने चार घंटे में ही जाँच कर अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । बता दे कि शहर में धूमधाम से गणेशोत्सव मनया जा रहा है। सोनाले गाँव के कम्पनी मे काम करने वाले वासुदेव गौतम राय (४०) द्वारा ठाणे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके झूठी खबर दिया था कि गणपति पंडालो को बम से उड़ा दिया जाऐगा।
जिसे सुनकर पुलिस का होश उठ गये । आनन फानन में ठाणे पुलिस आयुक्त के आदेश पर क्राइम ब्रांच की टीम व शहर पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरु कर दी । मात्र चार घंटे में पुलिस को झूठी खबर व अफवाह फैलाने वाले वासुदेव गौतम राय को गिरफ्तार कर लिया ।वासुदेव राय मूलतः कलकत्ता का रहने वाला है और वह शराब के नशे में पुलिस कंट्रोल रुम में फोन किया था ऐसी जानकारी शहर पुलिस ने दी है ।
रिपोर्टर