
जल निकासी न होने से बड़ी समस्याएं
- Hindi Samaachar
- May 19, 2021
- 410 views
सेवापुरी ।। राजातालाब मोहनसराय चौराहे के पास मंगलवार को जबरदस्त बारिश होने की वजह से पानी की निकासी ना होने के कारण लोगों को राहगीरों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, आपको बता दें कि मंगलवार को बारिश होने के कारण मोहन सराय अदलपुरा मार्ग पर पानी की निकासी ना होने के कारण राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा वहीं दुकानदारों को भी इस भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है ।लोगों को आने जाने में बहुत सारी दिक्कतें आ रही हैं, वहीं जगह-जगह पर गड्ढे बने हुए हैं जो राहगीरों को बहुत ही खतरनाक साबित होने की आशंका लग रही है। गड्ढे होने के कारण उसमें पानी भर जाने की वजह से एक बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। सरकार द्वारा पानी निकालने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्टर