
भिवंडी का सरिया चोर मोनू का हाईवे पर आतंक ट्रको से उतरवा लेता है सरिया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 18, 2021
- 672 views
भिवंडी।। मुंबई - नासिक महामार्ग पर इन दिनों सरिया चोर मोनू का आतंक छाया हुआ है.ट्रेलर के ड्राइवरों को मात्र कुछ पैसा देकर गाड़ियों से भारी मात्रा में सरिया उतरवा लेना ही इस चोर का कारोबार है.इस अवैध कारोबार को लगभग तीन महिने से हाईवे के विभिन्न खाली पड़ी जमीनो पर मोनू चला रहा है किन्तु आश्चर्य की बात है कि पुलिस को इस अवैध कारोबार की जानकारी होने के बाद भी मोनू पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।
आमंत्रण इमारत के पीछे है ठिकाना:
कोन गाँव पुलिस स्टेशन अंर्तगत राजनोली नाका के पास आमंत्रणा इमारत के पीछे मुंबई नासिक महामार्ग से सटकर सरिया चोर मोनू ट्रक ड्राइवरों से मिली भगत करके ट्रेलर पर लदे सरिया चुराने का गोरख धंधा पिछले चार महिनो से कर रहा है.ट्रेलर पर लदे सरिया चोरी का विडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है.वायरल हो रहे इस विडियो को एक स्थानिक पत्रकार ने रात में बनाया है जिसमें एक ट्रेलर से कुछ लोग सरिया चोरी कर रहे है।
रिपोर्टर