
भिवंडी में 12 हजार जिलेटिन की छड़े बरामद। क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 18, 2021
- 601 views
भिवंडी।। प्रसिद्ध उद्योग पति मुकेश अंबानी के घर के पास मिली स्कॉर्पियो कार में जिलेटिन की छड़े बरामद होने के बाद पुलिस ने जिलेटिन की छड़े को इकठ्ठा करने वालों पर कार्रवाई करना शुरू किया है. इसी क्रम में सोमवार 1:30 बजे के दरमियान क्राइम ब्रांच पुलिस के युनिट क्रमांक एक ने भिवंडी के कारिवली ग्राम पंचायत स्थित एक कार्यालय में छापा मारकर 12 हजार जिलेटिन की छड़ो के साथ अन्य विस्फोट सामग्री बरामद किया है.इतनी भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.वही पर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने खदान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.जिसे न्यायालय में 22 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालवार गांव निवासी गुरूनाथ काशीनाथ म्हात्रे (53) खदान व्यवसायी है वह अपने कारिवली गांव स्थित महेश स्टोन चाली कार्यालय में अवैध रूप से सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी के 25 किलो वजन की कुल 60 बाक्स जिसमें कुल 11,400 जिलेटिन छड़े भरी हुई थी इस विस्फोट का कुल वजन 1500 किलो था.इसके साथ ही डेक्कन पावर कंपनी के 03 बाक्स प्रत्येक बाक्स में 200 जिलेटिन विस्फोट कुल 600 जिलेटिन की छड़े जिसका वजन 75 किलो था.अवैध रुप से रखा हुआ था जिसको पुलिस ने छापा मारकर बरामद कर लिया है.पुलिस ने बताया कि म्हात्रे के कार्यालय से कुल 12 हजार जिलेटिन की छड़े बरामद की गयी है इसके साथ ही सोलर कंपनी के 2508 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर व डेक्कन कंपनी के 500 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर कुल 3008 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर भी बरामद हुआ है. बरामद विस्फोट की बाजार कीमत लगभग 2 लाख 07 हजार 620 रुपए बताई जा रही है।
रिपोर्टर