
युवाओं ने ठाना है कोरोना को भगाना है।
- Hindi Samaachar
- May 16, 2021
- 371 views
सेवापुरी, राजातालाब मिर्जामुराद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गोद लिए हुए गांव नागेपुर के युवाओं ने कोरोना को भगाने का संकल्प ले लिया है। वही आपको बता दें कि,सेवापुरी मिर्जामुराद के बेनीपुर गांव में युवाओं ने सैनिटाइज किया ।सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड मार्केट दुकान पर युवाओं ने सैनिटाइजेशन का कार्य जोरों शोर से कर रहे हैं वही आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोद लिए हुए गांव नागेपुर की युवाओं ने ठाना है वही कोरोना से बचने के लिए लोगों को सावधानियां बरतने की आवश्यकता है युवाओं का कहना है कि सभी लोग अपने घरों में रहे, कम से कम घर से बाहर निकले बहुत ही जरूरी काम हो तभी बाहर निकले आप देख रहे हैं कोरोनावायरस भयानक रूप पकड़ लिया है, हालांकि अब कुछ धीरे-धीरे सुधार हो रहा है युवाओं ने बताया कि जिससे यह सैनिटाइजेशन का कार्य पूरे गांव चल रहा है। वही लोग समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने बताया कि पूरे गांव में गली मुहल्लों में सैनिटाइजेशन युवाओं द्वारा किया जा रहा है।युवाओं ने कहा कि जिसके गांव में सैनिटाइजेशन करवाना हो वह हमें फोन कर दे वही हेल्पलाइन नंबर 880 8984224 जारी किया है सेवापुरी तथा आराजी लाइन में अपनी सेवा दे सकें।
रिपोर्टर