राज्य में लगा लाॅक डाउन असंवैधानिक --- AIMIM

भिवंडी।। राज्य में 06 अप्रेल से लगे अचानक लाॅक डाउन को असंवैधानिक करार देते हुए इसे तत्काल हटाने की मांग भिवंडी AIMIM कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने भिवंडी प्रांत कार्यालय में निवेदन पत्र देकर एक दिवसीय आंदोलन किया। बतादें लगातार कोरोना संक्रमण का दुष्प्रभाव बढ़ने के कारण सरकार ने नाईट कर्फ्यू, वीकेंड लाॅक डाउन, धारा 144 जैसे कठोर नियम लगाया है वही पर 06 अप्रेल से 30 अप्रेल तक सभी अत्यावश्यक सामग्री बेचने वाले दुकानें जैसे फल, सब्जी, किराना स्टोर,दूध डेयरी तथा मेडिकल स्टोर को छोड़ कर सभी दुकानें बंद करने के लिए आदेश दिया है जिसके कारण व्यापारी वर्ग में नाराजगी देखी जा रही है।

भिवंडी शहर AIMIM कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने व्यापारियों के साथ एक शिष्ट मंडल लेकर ठाणे जिला उप अधिकारी भिवंडी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप.ज्ञापन के अनुसार शादाब उस्मानी ने मांग किया कि कोरोना संक्रमण रोकने हेतु 6 अप्रेल को राज्य सरकार ने जो गाईड लाईन जारी की है उसके मुताबिक छोटा व्यापारी अपना व्यापार बंद करके देश हित के लिए त्याग दे और बड़ा उद्योगपति अपना कारोबार चालू रखे? इस असंवैधानिक लॉकडाउन के विरोध करते हुए सोशल डिस्टेसिंग व कोविड नियमों का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही MIM कार्यकर्ताओं ने हाथ मे लॉकडाउन विरोधी स्लोगन वाली तख्ती दर्शा कर सरकार का विरोध किया है।
     
इसके साथ ही AIMIM भिवंडी शहर जिला यूनिट ने लॉकडाउन के साथ साथ मस्जिद, मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग की है ।साथ ही आरोप भी लगाया  है कि पिछले एक साल से चल रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप से नागरिकों को बचाने हेतु सरकार ने आरोग्य प्रणाली को प्रबल बनाना चाहिए था परंतु सरकार ने उस पे काम नहीं किया,जिसका परिणाम कि आज भिवंडी में कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है.कोरोना का इंजेक्शन रेमडिसवीर उपलब्ध नहीं,वेंटिलेटर बेड नहीं,इसोलेशन वार्ड है  ऑक्सीजन नहीं? सरकार अपनी असफलताओं का ठीकरा लॉकडाउन के माध्यम से नागरिकों पर डाल रही है जो कि उचित नहीं,साथ ही साथ जिस खुदा की इबादत से कोरोना खत्म हो सकता है उसकी इबादत गाह व धार्मिक स्थल को बंद रख कर दारू का व्यापार चालू रखने के फैसले ने भी आम नागरिकों को आश्चर्यचकित किया है ।                   

नागरिकों की मांग है कि दुकानें शुरू हों और धार्मिक स्थल भी खुलें और कोरोना को खत्म करने हेतु सरकार आरोग्य प्रणाली को प्रबल बनाएं उक्त शिष्टमंडल में हमजा सिद्दीकी,अब्दुल्लाह संजरी,अयान शेख,रिजवान अंसारी, अनीस शेख आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट