केंद्रीय स्वास्थ्य चिकित्सा टीम ने भिवंडी का किया दौरा

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य चिकित्सा टीम ने भिवंडी में कोरोना वायरस उपाय योजना तथा अस्पतालों का दौरा किया. बतादें कि केन्द्र सरकार ने डाॅ.गौतम व डाॅ.उपमा के नेतृत्व में भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा कोरोना उपाय योजना अंर्तगत किये जा रहे कामों के निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम भेजा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने पहले इंदिरा गांधी अस्पताल के पास मनपा के आरटी-पीसीआर का निरीक्षण किया.फिर कोव्हिड टीका केंद्रों का भी दौरा किया.इसके बाद मिल्लतनगर रबी मेडिकल के पास कन्टेनमेंट एरिया, रिस्ट्रिक्टेड एरिया का दौरा किया.मिल्लतनगर में स्थित हेल्थ सेंटर में कोविड मरीज़ों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद टीम ने परशुराम टावरे स्टेडियम में स्थित खुदाबक्श कोविड केंद्र का भी निरीक्षण किया.
       
केन्द्रीय स्वास्थ्य चिकित्सा टीम ने निरीक्षण करने के बाद मनपा मुख्यालय में आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया तथा अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे के एक आपातकालीन बैठक की.इस बैठक में मनपा प्रशासन द्वारा कोरोना उपाय योजना द्वारा किये जा कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मनपा प्रशासन अच्छा काम कर रही है।
     
भिवंडी मनपा आयुक्त ने कहा कि नागरिकों को कोव्हिड नियमों का पालन करना चाहिए जिसमें मुख्य रूप से मास्क पहनना, सुरक्षित दूरी रखना और अन्य सभी दिशानिर्देशों का पालन करना शामिल है नागरिकों के सहयोग से ही कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर महानगर पालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.कारभारी खरात, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बुसरा सय्यद व.वर्षा बारोड आदि डाॅक्टरों की टीम उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट