नगर पंचायत दोस्तपुर में किया गया झंडारोहण

अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप नगर पंचायत अध्यक्ष राजाराम सभासद नसीर अहमद सभासद आशा राम राजेश तिवारी सभासद आजम सभासद मनोनीत सभासद अरविंद तिवारी संजय कसौधन समस्त सभासद नगर पंचायत कर्मचारी अशोक कुमार राय धनंजय विश्वकर्मा पवन पांडे रत्नेश सिंह रजनीश अनिल कुमार तिवारी पाइपलाइन अरविंद उपाध्याय टैक्स कलेक्टर श्यामलाल लल्लन देवेश कुमार तिवारी कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष समस्त कर्मचारी उपस्थित थे अधिशासी अधिकारी विरेंद्र प्रताप ने बताया आज के दिन हम सब संपूर्ण आजाद हुए थे इसलिए 26 जनवरी धूमधाम से मनाया जाता है और कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष दिवेश कुमार तिवारी ने भी अपने भाषण में कहा आज के दिन हम लोग आजाद हुए थे और इसी दिन कानून की पूरी प्रक्रिया संपूर्ण रुप से चालू किया गया था इसलिए हम लोग 26 जनवरी को दिन एक होकर मनाते हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट