
पत्रकार नरेश पाटिल सपत्नी सम्मानित। नागरिकों के लिए वाचनालय की सुविधा उपलब्ध।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 15, 2020
- 342 views
भिवंडी।। महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार नरेश पाटिल व इनकी पत्नी को भिवंडी गट विकास अधिकारी डॉ.प्रदीप घोरपडे के हस्तों सम्मानित किया गया है उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में पत्रकार संघ द्वारा खांडपे गांव में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था.उक्त कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकार नरेश पाटिल व पत्रकार संघ द्वारा नागरिकों के लिए वाचनालय उपलब्ध कराया गया है.इस वाचनालय का उदघाटन भी इसी अवसर पर किया गया है.उक्त अवसर पर सहायक गटविकास अधिकारी अविनाथ मोहिते, महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के ठाणे जिलाध्यक्ष भगवान चंदे,उद्यौजक साईनाथ तारे,पडघा मंडल अधिकारी किरण केदार,सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान पाटिल आदि मान्यवर उपस्थित थे.इसी प्रकार पत्रकार संघ द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अपना जीवन धोखे में डालकर नागरिकों को अत्यावश्यक सेवा देने वाले खांडपे गांव के कमल चंद्रकांत पाटिल,कल्पना संतोष पाटिल, निलेश सुदाम तारे, हनुमान सुंदर पााटिल को 'कोरोना योद्धा' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.उक्त अवसर पर संघ के जिला उपाध्यक्ष शंकर करडे ,भिवंडी तालुका अध्यक्ष मेघनाथ विशे,कार्याध्यक्ष सुनील लोणे, तालुका सचिव मिलिंद जाधव,उपाध्यक्ष दीपक हिरे,शहापूर तालुकाध्यक्ष सुनिल घरत,वसंत पानसरे,सचिन पोतदार आदि सदस्य व पत्रकार भारी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन युवा कवि मिलिंद जाधव ने किया है।
रिपोर्टर