
04 लाख 48 हजार रुपये की बिजली चोरी.मामला दर्ज।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 05, 2020
- 460 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति करने तथा बिल वसूल करने वाली टोरेंट पावर कंपनी आऐ दिन बिजली चोरों पर धड़क कार्रवाई कर फौजदारी गुनाह दाखल करवा रही है.जिसके कारण बिजली चोरों में हडकंप मचा हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कारिवली गांव निवासी पंडित नाना नाईक अपने निवास स्थान के बिजली मीटर से छेड़छाड़ करते हुए तथा बिजली पोल से अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर 13 जनवरी से 13 सितम्बर तक 20880 युनिट बिजली चोरी किया तथा कंपनी को 4,48,812 रुपये का नुकसान पहुंचाया। टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों के धड़क कार्रवाई में इस बिजली चोरी का खुलासा हुआ. कंपनी के कर्मचारी मिनल भिमराव तायडे (23) ने पंडित नाना नाईक के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी की प्राथमिकता दर्ज करवाया है। पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 के कलम 135 व 138 नुसार मामला दर्ज कर लिया है अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय सानप कर रहे है
रिपोर्टर