90 वर्षीय दादी माँ ने कोरोना को हराया

सकारात्मक और संतुष्टिदायक संदेश

कल्याण : -  कोरोना को लेकर लगातार नकारात्मक खबरें सुनने को मिल रही है,लेकिन इसी नकारात्मक खबरों के बीच एक सकारात्मक खबर आई हैं । कोरोना की मरीज रही एक 90 वर्षीय दादी माँ ने कोरोना को मात देकर लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश दिया है ।

    बता दें कि कल्याण की रहनेवाली 90 वर्षीय शोभा अर्जुन मोरे नामक महिला को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें कल्याण पश्चिम के" ए एंड जी' हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, हॉस्पिटल के एम डी  डॉक्टर अमित गर्ग व डॉक्टर गणेश पवार डॉ गोरख पाटिल डॉ सचिन डॉ  राहुल व उनकी टीम देख रेख में महिला का उपचार किया गया। डॉक्टर राहुल ने बताया कि यह पहले से ही कई बीमारियों की चपेट में थी, जिससे इनकी स्थित काफी नाजुक थी,लेकिन12 दिनों तक चले लंबे उपचार बाद 90 वर्षीय शोभा दादी आज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आई ।

एक तरफ कोरोना के प्रकोप ने नागरिकों में भय और असुरक्षा फैला दी है, लेकिन 90 साल की महिला ने अपनी इच्छा शक्ति को प्रबल बनाया और कोरोना को हराया । यह निश्चित रूप से एक सकारात्मक और संतुष्टिदायक संदेश है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट