
भिवंडी महानगर पालिका के चविद्रा गांव में एक लाख लोगों के लिए पानी की सुविधा।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 27, 2020
- 462 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर परिक्षेत्र स्थित चविद्रा में लगभग कई वर्षों से पानी की विकट समस्या थी. जिसे देखते हुए दस वर्ष पूर्व केन्द्र शासन निधि से 25 MLT पानी सप्लाई करने के उद्देश्य से परिसर में 20 लाख लिटर के पानी टाकी का निर्माण करवाया गया था.किन्तु इस टांकी में पानी के पाईप लाईन नहीं जोड़ने के कारण वार्ड क्रमांक 03 के लगभग एक लाख लोग पानी से वंचित थे।
स्थानीय नगरसेवक विकास निकम के प्रयत्न से इस टाकी में पानी के पाईप लाईन जोड़ने का काम हुआ जिसके कारण एक लाख लोगों के पानी की समस्या से छुटकारा मिल सका.इसके साथ ही नागरी दलित वस्ती निधि अंर्तगत रामनगर में हाय मास्ट का लोकार्पण किया गया वही पर पानी के टाकी का भी उदघाटन हुआ.इस अवसर पर नगरसेवक शरद धुले,राम पाटिल,महबूब सिद्दीकी,बालू सलूकी,मनोज गुप्ता,शेषराव नागरे,रमेश निकम ,रवींद्र चव्हाण,नईम अन्सारी ,अशोक गायकवाड ,विलास बुसरी,रवी उप्पर,रेवनय्य स्वामी,शितला प्रसाद ,बंटी सालवी आदि मान्यवर उपस्थित थे।
रिपोर्टर