शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक किया दुष्कर्म

 मंडुआडीह क्षेत्र की एक युवती ने सोमवार की शाम मंडुआडीह थाने पहुंचकर पड़ोसी युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन वर्षों तक दुष्कर्म किया। जब उसने शादी करने की बात कही तो वह उसे बहकाने लगा। आरोपी ने बकरीद के एक दिन बाद उससे शादी करने का वायदा किया था लेकिन मुकर गया। बार-बार कहने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए शादी करने से भी इंकार कर दिया। युवती ने अपने परिजनों को अवगत कराया। परिजनों के साथ वह थाने में पहुंची और केस दर्ज कराया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट