
राजनीति या भलाई ? आम जनता के बीच अपने को चमकाने के खातिर भलाई का ढोंग
- Hindi Samaachar
- Sep 26, 2020
- 322 views
कल्याण ।। आम जनमानस की समस्याओं से निजाद दिलाने के प्रयास में स्थानीय नेता पीड़ितों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते है । जिससे आम लोगों को सांत्वना मिल जाता है कि चलो इस मुसीबत की घड़ी में कोई तो अपना है। चाहे बिजली बिल का अधिक आना हो ,स्कूल का फीस माफ करना हो,आम आदमी के लिए लोकल ट्रेन से यात्रा करना हो ऐसी कई समस्याओं में नेता लोग संबंधित विभाग के खिलाफ जनआदोलन,धरना प्रदर्शन आदि तक कर डाले है। परेशान लोग अपनी परेशानियों से निजाद की खातिर उनके साथ खड़े रहते है। उनको लगता है कि चलो अब अपनी तकलीफ दूर हो जाएगा। असलियत में उनकी तकलीफ दूर तो होती नहीं है बल्कि इन नेताओ की राजनीति और चमक जाती है। जैसे बिजली बिभाग द्वारा भेजे गए बिजली बिल को कम कराने के लिए शहर में कई पार्टियों के लोगों ने क्या क्या नहीं किया, लेकिन किसी भी आदमी का बिल तो कम नहीं हुआ बल्कि उन पार्टी के लोगों को सब लोग जनाने लगे, उस पार्टी की पकड़ लोगों में अच्छी हो गयी। उनका वोट बैंक बंढ़ गया। आजकल कोई नेता या सामाजिक कार्यकर्ता किसी का भलाई करता है तो वह सोसल मीडिया में अपनी वाहवाही की खबर पहले पोस्ट करता है ताकि लोगों को मालूम पड़े की हम इस काम के लिए जनता के साथ खड़े रहे हम अच्छे समाजसेवी है,अब आप का या आप के परिचित लोगों का अगली बार वोट हमको ही मिले। विश्विक महामारी के समय अस्पताल में किसी मरीज का अधिक बिल आया और कोई समाजसेवी या नेता अगर वह बिल कम करवा दिया तो उसका फोटो निकाल कर वायरल कर दिया, बता दें कि लॉक डाउन के समय अच्छो अच्छो की हालात ख़राब हो गयी, ऐसी परिस्थिति में बहुत से लोगों को एक दूसरे की मदद की जरूरत पड़ी,और बहुत से लोग मदद भी किये भी, कुछ लोग उनकी मजबूरी को भापते हुए गुप्त दान भी किये लेकिन कुछ दानवीरों ने तो हद ही कर दिया वह लोग किसी जरूरत मंद का मदद किया तो उसके साथ फोटो निकल कर उस फोटो वायरल कर दिए, किस मजबूरी में वह किसी से मदद ले रहा है यह तो समझना चाहिए,कोई किसी का खुसी से मदद नहीं मांगता है,अपने परिवार के खातिर बहुत मजबूरी में लोग दूसरे के सामने मदद मांगते है उनका भी आत्म सम्मान होता है,ऐसे लोगों का फोटो अगर वायरल होता है तो उसके सम्मान को कितना ठेस पहुंचता है यह भी लोगों को सोचना चाहिए। ईसलिये मुसीबत के समय मे राजनीति मत करिए लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहिए,और उनकी समस्या का समाधान करे क्यों की आप लोग जनता के प्रतीनिधी पर हो कुछ और ही रहा है ।
अगर सच मे जनता का भला करना चाहते है सोशल मीडिया पर अपना प्रचार बन्द करो और हकीकत में लोगो की सेवा करो नाकी मुद्दे के नाम पर राजनीति जो आज कल्याण में जोरो पर है ।
रिपोर्टर