
गोवंश पर त्रिशूल से हमला, मुकदमा दर्ज
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 26, 2020
- 362 views
तारुन, अयोध्या ।। तारुन थाना क्षेत्र के बेनी गद्दोपुर गांव में एक व्यक्ति के द्वारा छुट्टा सांड के तीनों पैरों में त्रिशूल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव की एक महिला के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पशु अतिचर अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
तारुन थाना क्षेत्र के बेनी गद्दोपुर निवासिनी अनीता पत्नी अंजनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया है कि शंकर जी के नाम से दगवाकर एक सांड छुट्टा छोड़ा गया था जो लगभग 10 वर्षों से गांव में ही रहता था। बहुत ही सीधा साधा था। गांव के लिए मित्रसेन यादव उर्फ शाबस ने त्रिशूल से सांड के तीनों पैरों पर मारकर घायल कर दिया। जिससे वह गिर गया और काफी खून का भी गिरा। जिसकी सूचना 112 पीआरबी को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस देखकर वापस लौट गई। घायल सांड का इलाज न हो पाने से गंभीर हालत पड़ा है। अनीता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मित्र सेन यादव निवासी बेनी गद्दोपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है |
रिपोर्टर