
वर्दी की धौंस दिखाकर युवकी से दुष्कर्म करने वाला फर्ज़ी दरोगा गिरफ़्तार
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 26, 2020
- 358 views
सिपाही में भर्ती का दे रहा था लालच ...
अयोध्या ।। कोतवाली नगर पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है । ब्यूटी पार्लर की युवती को सिपाही में भर्ती कराने के नाम पर दुष्कर्म किया था फर्जी दरोगा ने ।
जनपद के मवई क्षेत्र में ले जाकर दुष्कर्म किए जाने की बात आई सामने। पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर शहर के एक लैब से ब्लड जांच भी कराया था । रुदौली तहसील से एफिडेविट भी बनवाया था । युवती को भरोसे में लेकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली नगर क्षेत्र में है ब्यूटी पार्लर ।
थाना इनायतनगर के रनापुर गांव का बताया गया है फर्जी दरोगा अरविंद गौतम। फर्जी दरोगा के पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है ।
रिपोर्टर