
नगर निगम की गोशाला में पांच गोवंशों की मौत, नगर आयुक्त करेंगे जांच
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Sep 26, 2020
- 336 views
अयोध्या ।। नगर निगम की बैसिंह स्थित गोशाला में पांच गोवंशों की मौत हो गई। तीन दिन के भीतर पांच गोवंशों की मौत से खलबली मच गई। शुक्रवार को गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे महापौर रिषिकेश उपाध्याय और नगर आयुक्त विशाल सिंह दुर्दशा देख दंग रह गए। उन्हें गोशाला तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली का सहारा लेना पड़ा। सच्चाई सामने आने के बाद महापौर ने जांच के आदेश दिए हैं।
नगर आयुक्त विशाल सिंह स्वयं मामले की जांच करेंगे। उन्होंने गोशाला प्रबंधन से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। गोवंशों की दुर्गति के लिए पशु पालन विभाग को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। मेयर और नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान गोशाला में पशुओं की देखभाल के लिए कोई पशु चिकित्सक व कर्मी नहीं मिला। इस संवेदनशील प्रकरण को लेकर गोशाला प्रबंधन से जुड़े लोगों की भी लापरवाही सामने आई है। माना जा रहा है कि कई कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसिंह गांव में नगर निगम की गोशाला स्थित है। इसे मॉडल गोशाला के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके निर्माण पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। गोशाला में हर तरह कीचड़ भरा हुआ था। मवेशियों की देखरेख के लिए परिसर में कोई भी जिम्मेदार कर्मी नहीं था। गोशाला तक जाने के लिए मेयर और नगर आयुक्त को ट्रैक्टर-ट्रॉली का सहारा लेना पड़ा। माना जा रहा है कि पांच से अधिक गोवंशों की मौत हुई है, लेकिन नगर निगम प्रशासन पांच गोवंशों के करने की पुष्टि कर रहा है।
रिपोर्टर