
स्वयं सहायता समूह कि ग्रामीण महिलाओं ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 15, 2020
- 427 views
वाराणसी ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीके संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सेवा पूरी क्षेत्र में देईपुर गांव में मां सावित्री स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरों को याद किया और सभी बहनों ने अपनी-अपनी विचारधाराएं रखी l इस अवसर पर इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सावित्री देवी ने ध्वजारोहण कर किया l सभी महिलाएं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम किया और आपस में एक दूसरे को मिष्ठान प्रदान किया l कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती चंदा शर्मा ने कहा कोरोना की महामारी मै हम सभी लोग अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें ,और अनावश्यक हम लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए कहीं से आने पर या जाने पर सेनीटाइज करना चाहिए lआगे हम लोग समूह के माध्यम से सभी बहने एक दूसरे के हित में और परिवार को बढ़ाने के लिए पति का सहयोग करने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं, जिससे आपस में भाईचारा उत्पन्न हो l मौके पर समूह की सचिव -सरोज शर्मा, सरोजा शर्मा ,शीला शर्मा ,दया दया केसरी, बेबी केसरी ,मुन्नी देवी, भगवानी देवी राय आदि सभी लोग उपस्थित रहे l समूह के माध्यम से यह ग्रामीण बहने वाली बात राष्ट्रीय पर्व पर कार्यक्रम किए l सभी लोग एक दूसरे से बहुत प्रसन्नता के साथ दूर से ही प्रणाम कर अभिवादन किया
रिपोर्टर