
मां सावित्री देवी के कर कमलो से फहराया गया तिरंगा
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 15, 2020
- 604 views
सेवापुरी ।। वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के गोराई बाजार में स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में जहां धूमधाम से और जोश खरोश के साथ मनाया जा रहा था नेशनल फेस्टिवल वहीं पर महामारी कोरोना से प्रभावित हुआ पूरे देश के युवाओं का जोश पड़ गया फीका l विद्यालय में न कोई शोर शराबा, ना कोई बच्चे फिर भी विद्यालय परिवार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाकर भारत माता की सपूतों को याद किया, और स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया l वही वाराणसी के गोराई बाजार में स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश कुमार शर्मा ने अपने शिक्षकों संघ मां सावित्री देवी के कर कमलों से ध्वजारोहण कराया और उनका अभिवादन किया l मातृशक्ति नमो नमः का नारा लगाया, माता पिता का आशीर्वाद ही हमें आगे बढ़ाता है इस कथन को चरितार्थ किया l आने वाली जनरेशन को अपने माता पिता के प्रति क्या कर्तव्य हैं भली-भांति उससे निर्वाह करना चाहिए l उपस्थित सभी लोगों ने मुख्य अतिथया अभिवादन किया और स्वतंत्रता दिवस के विषय में एक दूसरों से रूबरू हुए, साथ ही साथ कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने का सुझाव दिया मौके पर विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य श्रीमती चंदा शर्मा , उमेश प्रसाद शर्मा , शिव शंकर यादव , कृष्ण गोपाल शर्मा , शशि भारती , प्रवेश त्रिपाठी, अंजलि गौतम , अभिभावक महेंद्र शर्मा ,वीरेंद्र शुक्ला , गीता शर्मा , प्रमोद सहगल , प्रदीप सिंह थे l
रिपोर्टर