हाइवे तथा शहर व ग्रामीण सड़कों पर हुए गड्ढे भरने के लिए मनसे का निवेदन

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर सहित पूरे राज्य में कुछ ही दिनों में गणेशोत्सव शुरू होने वाला है किन्तु राष्ट्रीय व राज्यीय सड़कों पर मूसलाधार बरसात के कारण बड़े बड़े गड्ढे है.जिसे देखते हुए मनसे जिला अध्यक्ष शेलेश बिडवी के नेतृत्व में मनसे पदाधिकारियो ने  राष्ट्रीय महामार्ग के मुख्य अधिकारी मुकुदा अत्तरदे व सार्वजनिक बांधका म विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल परदेशी से मुलाकात कर गणेश उत्सव के पहले इन गड्ढों की मरम्मत करने की मांग निवेदन पत्र देकर किया है.इसके साथ ही बिढवी ने चेतावनी भी दिया है कि अगर आठ दिन के भीतर सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत नहीं किया तो मनसे अपने स्टाईल में आंदोलन करेंगी.इस बैठक में शामिल मनसे जिला सचिव संजय पाटिल ने अधिकारियों से कहा कि अगर बाप्पा के आगमन से‌ पहले सड़कों का मरम्मत नहीं करवाया गया तो मनसे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी.इस अवसर पर मनसे वाहतूक सेना तालुका संघटक संतोष म्हात्रे,मनसे तालुका उपाध्यक्ष महेंद्र पाटिल, दयानंद पाटिल आदि मनसे सैनिक उपस्थित थे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट