
कवाड ग्राम पंचायत के उप सरपंचपद पर सोनाली प्रमोद पवार निर्विरोध विजयी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 15, 2020
- 353 views
भिवंडी।। तालुका के ग्रुप ग्राम पंचायत कवाड में वर्तमान उप सरपंच निलेश गुरव द्वारा इस्तीफा देने के बाद हुए उप चुनाव में श्रमजीवी संघटना के सोनाली प्रमोद पवार निर्विरोध विजयी हुई है.इस चुनाव में निवडणूक अधिकारी की भूमिका कैलाश जाधव ने निभाया है.इस अवसर ग्राम पंचायत के सभी सदस्य उपस्थित थे.बता दें कि सोनाली पवार कला स्नातक और कानून की छात्रा है तथा श्रमजीवी संगठन के युवा जिला अध्यक्ष प्रमोद पवार की पत्नी है.कवाड ग्राम पंचायत के सार्वत्रिक चुनाव में भाजपा जनता युवा मोर्चा तालुका अध्यक्ष निलेश गुरव व श्रमजीवी युवक जिल्हा प्रमुख प्रमोद पवार ने गठबन्धन कर दोनों नव युवको की कड़ी मेहनत के बाद ग्राम पंचायत प्रशासन पर विजय प्राप्त किये थे.
सोनाली प्रमोद पवार को उपसरंपच पद पर निर्विरोध जाने पर उनके समर्थकों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया.इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच तथा सदस्य निलेश गुरव,सरपंच शुभांगी जगदीश हडके,पूर्व सरपंच तथा सदस्य कविता मुकेश भांगरे,प्रशांत डोंगरे,तानाजी लहांगे, बेबी देविदास जाधव, गोविंद मुंजे,विजय भांगरे, राजश्री राजेश दुमाडा,सचिन शेलार, इत्यादि सदस्य ग्रामविकास अधिकारी कैलास जाधव ,दिलीप जाधव उपस्थित थे.वही पर नवनिर्वाचित उपसरपंच सोनाली प्रमोद पवार का शुभेच्छा तथा बधाई देने के लिए श्रमजीवी संघटना के जिल्हाध्यक्ष अशोक सापटे, कल्पेश (बाळू) जाधव, भूषण घोडविंदे,भूषण जाधव, शैलेश पाटील, देविदास जाधव, राजेंद्र काबाडी, नितीन जोशी,ऍड दिनेश जाधव, रामचंद्र डोंगरे, राम पाटील, राजेश दुमाडा इत्यादीं मान्यवर भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर